T20 WC 2020: PCB chief Ehsan Mani said the T20 World Cup seems unlikely this year | वनइंडिया हिंदी

2020-06-18 1,192

Pakistan Cricket Board Chairman Ehsan Mani on Wednesday said he does not foresee the T20 World Cup taking place later this year in Australia as the COVID-19 pandemic remains a huge threat. Mani's comments came a day after Cricket Australia chairman Earl Eddings conceded that the global T20 showpiece seems unrealistic as it will be difficult to fly in 16 teams to the country.

ऑस्ट्रेलिया ने भी इस साल होने वाले आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन की उम्मीद छोड़ दी है। कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच में प्रस्तावित टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन की संभावना बहुत कम दिख रही हैं, क्योंकि एक देश में 16 टीमों को यात्रा कराना इस समय काफी कठिन है। ऐसा ही कुछ मानना है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी का।पीसीबी के मुखिया ने कहा है कि इस साल कोरोना वायरस को देखते हुए उनको नहीं लगता कि टी20 वर्ल्ड कप आयोजित होगा।

#T20WC2020 #PCB #EhsanMani